प्रो0 हाउजर का बिहार किसान आन्दोलन से लगाव के कारण बिहटा के सीताराम आश्रम और ए0 एन0 सिंह समाज अध्ययन संस्थान आना जाना लगा रहा. 60-70 के दौरान शोध के क्रम में वे सीताराम आश्रम से कुछ दस्तावेज जो स्वामी सहजानंद से जुड़े थे ; को अमेरिका लेते गये. इस प्रकरण ने बाद मे एक नये विवाद को जन्म दिया. उनपर आरोप लगा कि वे इतिहासकार के छद्म वेश में सी0 आई0 ए0 के ऐजेंट है, और यहाँ से महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी कर रहे है. इसकी अनुगूँज बिहार विधान मंडल में भी सुनाई देने लगी. पर हाउजर का काम जारी रहा. 1974 में रसायन शास्त्र से स्नातक कैलाश चंद्र झा जो पटना से है, उनके शोध सहायक बने. जब 1985 मे वे प्रो0 हाउजर के सहयोग से किडनी का ईलाज कराने अमेरिका गये तो उन्होंने उन दस्तावेजों को देखा जिसे प्रो0 हाउजर ने उतकृष्ट तरीके से संरक्षित कर रखा था.
उन्होंने इस बात का खुलासा कभी भी नही किया कि इन दस्तावेजों को कैसे हासिल किया खरिदा या चुराया !
क्रमशः .......
क्रमशः .......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें