पटना से 34 कि0 मी0 पश्चिम बिहटा राघोपुर में "सीताराम आश्रम" है. इसकी स्थापना स्वामी सहजानंद सरस्वती ने सन् 1927 ई0 मे किया था. इसी वर्ष बिहार ''पटना पश्चिमी किसान सभा' का गठन हुआ था, जिसका कार्यालय ईसी आश्रम में था. 1929 में 'प्रांतीय किसान सभा' और 1936 से 1944 तक 'अखिल भारतीय किसान सभा' का कार्यालय रहा है.
इस दौरान यह किसान आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र रहा है. 1939-40 में इस आश्रम मे सुभाष चंद्र बोस का आगमन हुआ था.स्वामी सहजानंद जीवन पर्यन्त इस आश्रम से जुड़े रहे . इनकी समाधी भी आश्रम परिसर मे ही है. आगे चलकर यह परतंत्र भारत के किसान आन्दोलन पर शोध का प्रमुख केन्द्र बना.
क्रमशः......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें