आज लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. लोग बता रहे हैं कि साठ साल का रिकार्ड टूट गया है.
कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर ,कदमकुँआ जैसे निचले इलाकों में कमर से उपर पानी है. आपदा की स्थिति है.पटना की पिछली दो पीढियों ने ऐसा हाल न देखा होगा , मैंने भी नहीं देखा था.
उभरेगा नेता बारिश के बाद
होवै है बारिश
त रोबे है पटना
डूबे है पटना
सुने है कि
हथिया नक्षत्र है आया
सोबे था पटना
जागा है पटना
बनाबे है घर लोग
छोड़े न कोना
बनाकर के ढूढे.
कन्ने है नल्ली
कन्ने है गल्ली
अब गल्ली है नल्ली
नल्ली है गल्ली
चलोगे बाबू तो
डूबोगे ऐ में
बीता है दो दिन
बरसते ई पानी
डूबा है टोला
डूबा मोहल्ला
फाँदा है पानी
रेमंड के अंदर
नल्ली से उपर
गल्ली से उपर
घरे में घुसा जब
न मिला कोई रस्ता
टेबुल के नीचे
कूलर के उपर
कुर्सी के पीछे
टी० वी० के आगे
बोरिंग के अंदर
ए० सी० के भीतर
ए० सी० के भीतर
अब का करोगे पटना
रोबोगे-धोबोगे
पिटोगे छाती
दोषोगे किसको
कोसोगे किसको
अरे
सरकार है न
लपेटो उसी को
आया था बारीश
पानी न खींचा
हमें क्या पड़ी है
क्यों छोड़े कोना
क्यों छोड़े नल्ली
क्यों छोड़े गल्ली
तू लुटियांस में बैठा
मजा ले रहा है
कर के मिटींग
तर-माल खा रहा है
बना ले तू कानून
चाहे भी जितना
न छोड़ेगें कोना
न छोड़ेगें नल्ली
न छोड़ेगें गल्ली
लेके रहेगें पर
हम हक अपना
होगा इंकलाब
बारिश के बाद
दिया वोट हमने
बाकी सरकार देगी
बारिश को रोको
या
पानी को खिंचो
न त
रूक जा ओ राजा
फिर आबे इलेक्शन
हटावेगें तुमको
जितावेंगे उसको
जो खिंचेगा पानी
हहाकार मचा है
तू देखे तमाशा
बारिश के बाद
उभरेगा इक नेता
उठायेगा मुद्दा
संसद से सड़क तक
जब डूबा था पटना
कहाँ तुम खड़े थे
क्यों न खिंचा तू पानी
कहाँ थी मशीनें
धरना, जुलूस,
जलसे के बाद
जलसे के बाद
जितेगा इलेक्शन
जा बैठेगा
लुटियांस के ऊँचे टिले पर
फिर आयेगी बारिश
उड़ेगा वो फर्र से
देखेगा नजारा
डूबा है पटना
रोकोगे कैसे
जैसे हो रोको
देखे है तमाशा
न छोड़ेगें कोना
न छोड़ेगें नल्ली
न छोड़ेगें गल्ली
आबे दे इलेक्शन
हटावेगें तोरो
उभरेगा नेता
बारिश के बाद
बैठेगा लुटियांस के
ऊँचे टिले पर ।
पटना की वर्तमान बारिश से हुई बदहाली का बहुत ही मार्मिक चित्रण।
जवाब देंहटाएं